How to Earn money from instagram | 3 sources for earning from instagram
HOW TO EARN MONEY FROM INSTAGRAM
तो दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि इंस्टाग्राम आज एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है और इस पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं इंस्टाग्राम पर आज की तारीख में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो करोड़ों रुपए तक इंस्टाग्राम से कमा रहे हैं।
तो ऐसे में सभी लोग कहीं ना कहीं यह चाहते हैं कि यार हम भी इंस्टाग्राम से बहुत पैसा कमा सकें लेकिन कई लोगों को यह पता नहीं रहता है कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।
तो इस पोस्ट में मैं आपको यही बताऊंगा कि यार आप अपने इंस्टाग्राम से आपके चाहे कितने ही फॉलोअर्स हो फिर भी काफी पैसा कैसे कमा सकते हो।
शुरुआत में कई लोग ऐसे सोचते हैं कि इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए लेकिन ऐसा सच नहीं है आपके यदि कम फॉलो वर्ष है तब भी आप इन सगराम से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं वह कैसे कमा सकते हैं वह भी मैं आगे आपको बताने वाला हूं।
तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको वह 3 तरीके बताता हूं जिससे इंस्टाग्राम पर लोग पैसा कमा रहे हैं और उनसे आप भी काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हो।
1. INSTAGRAM MONITIZATION
जी हां दोस्तों इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन ही एक ऐसा तरीका है जो कि इंस्टाग्राम के द्वारा पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है लेकिन अभी आप सोचोगे कि यार इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन तो अभी इंडिया में नहीं है तो पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।
तो यह सोचना भी आपका बिल्कुल सही है इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन अभी अपने भारत देश में अवेलेबल नहीं है लेकिन यह कुछ ही महीनों में आपको अपने इंस्टाग्राम इंडिया पर भी देखने को मिल जाएगा।
लेकिन यह जब आएगा तब आप इस से पैसे कैसे कमा सकते हो वह वह मैं आपको बता देता हूं जब यह इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन अपने इंडिया में आएगा तब आपको कुछ एड्स देखने को मिलेगी अपनी इंस्टाग्राम रियल पर अपने सपनों में आए ज़ी टीवी वीडियोस पर हो सकता आपको स्टोरीज पर भी ऐड देखने को मिल जाए तो उनसे आप यार अपने इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा पैसा कमा सकोगे।
तो आपको भविष्य में पैसा कमाने के लिए अभी से इंस्टाग्राम पर रील्स डालना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि इंस्टाग्राम REELS पर मोनेटाइजेशन सबसे पहले आएगा जिससे और आपको काफी ज्यादा पैसा कमाने का अच्छा मौका मिलेगा तो अभी से यार आपको इंस्टाग्राम REELS डालना शुरू कर देनी चाहिए।
2. BRAND COLLABORATION
दोस्तों ब्रांड कोलैबोरेशन एक ऐसा तरीका है जिससे वर्तमान में लोग बहुत ही ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।
सबसे पहले मैं आपको यह बता देता हूं कि ब्रांड कोलैबोरेशन क्या होता है:-
तो देखिए दोस्तों ब्रांड कोलैबोरशन दो तीन तरीके से हो सकता है
जिसमें अपना पहला तरीका आता है कि कोई भी ब्रांड या फिर कंपनी आपको अपना एक प्रोडक्ट भेजती है जिसका आपको अपने इंस्टाग्राम पर रिव्यू करना होता है जिसके लिए हो सकता है ब्रांड आपको वह प्रोडक्ट फ्री में दे दे या फिर ब्रांड आपको प्रोडक्ट भी फ्री में दे दे और उसके साथ-साथ आपको कुछ पैसे भी दे दे।
और दोस्तों दूसरा तरीका आता है ब्रांड कोलैबोरेशन में यदि कोई भी एप्लीकेशन की कंपनी है तो आपक
जो भी कंपनी एप्लीकेशन के बारे में बताएं कि उस एप्लीकेशन को अपने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करना होगा उनको बताना होगा उस एप्लीकेशन का पूरा रिव्यू करना होगा तो एप्लीकेशन का भी एक कॉल ऑपरेशन होता है जिसके लिए आपको कंपनी कुछ पैसे भी ऑफर कर देती है।
तो दोस्तों यह था ब्रांड कोलैबोरेशन जिससे यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी अच्छा है काफी अच्छी reach है काफी अच्छे लाइक्स आते हैं तो आपको ब्रांड कॉलेबोरेशन जैसे कॉलेबोरेशन मिल सकते हैं और इससे भी आप काफी ज्यादा earning कर सकते हो।
3. ACCOUNT PERMOTION
तो दोस्तों तीसरा और अपना आखिरी तरीका आता है अकाउंट प्रमोशन इसमें आपको किसी दूसरे आदमी का जो भी इंस्टाग्राम अकाउंट है उसको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोट करना होता है यदि वह दूसरा आदमी आपको बोले तो।
तो दोस्तों यदि किसी को अपना अकाउंट आपके अकाउंट से प्रमोट करवाना होगा तो वह आपको बोल देगा यदि हो सकेगा तो वह आगे से आपको पैसे के लिए बोल देगा और यदि वह आगे से नहीं बोलता है तो आपको उससे पैसे की बात करनी होगी कि मैं इतने पैसे लूंगा आपका अकाउंट प्रमोट करने के लिए।
दोस्तों इस तरीके से आपको काफी ज्यादा earning हो सकती है यदि आपका अकाउंट एकदम बढ़िया है आपके स्टोरी व्यूज बहुत ज्यादा आते हैं तो आपको इस तरीके के अकाउंट प्रमोशन मिल सकते हैं जिसके कारण आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अकाउंट प्रमोट करके।
तो दोस्तों यह थे वह 3 तरीके जिनसे यार आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक बहुत ही अच्छा अकाउंट बनाकर बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो यह पैसा आप तभी कमा पाओगे जब आपका अकाउंट बिल्कुल अच्छा दिखेगा अच्छे फॉलो वर्ष होंगे अच्छे लाइक्स आते होंगे अच्छे आपके स्टोरी व्यूज आते होंगे।
तो इन सब के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो देख सकते हो जैसे यार आपके अकाउंट को आपको प्रोफेशनल बनाने में काफी हेल्प मिलेगी।
आप मेरा YouTube channel जरूर subscribe कर लें please.क्योंकि में अपने YouTube channel पर YOUTUBE,instagram and tech कि tips and tricks लाता रहता हूं।
Subscribe करने के लिए नीचे subscribe button पर क्लिक करें।👇👇👇
आप मुझे instagram पर भी follow कर सकते हैं क्योंकि यदि आप मुझे instagram पर कोई भी मैसेज करते हो मेरी किसी भी यूट्यूब वीडियो से related कोई भी प्रॉब्लम हो तो मैं आपकी जरूर मदद करता हूं instagram पर इसलिए आप मुझे instagram पर जरूर follow करें।
Follow करने के लिए नीचे instagram पर क्लिक करें 👇👇👇
Thank you guys for visiting my website
I hope you enjoy this article
Osm
ReplyDeletedevendr_0968
ReplyDelete